31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू, बंगला शिक्षकों के कम पद रहने पर हंगामा

फोटो नं. 32 कैप्सन-प्रदर्शन करते शिक्षक प्रतिनिधि, बलिया बेलौनशिक्षक नियोजन 2015 में उर्दू बंगला शिक्षकों के सृजित पद कम होने से उर्दू बंगला विशेष पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को कॉलेज मोड़, आंबेडकर चौक पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए घंटों जाम किया. प्रदर्शन का नेतृत्व मो दिलावर हुसैन, मुशादिक आलम, गोलाम […]

फोटो नं. 32 कैप्सन-प्रदर्शन करते शिक्षक प्रतिनिधि, बलिया बेलौनशिक्षक नियोजन 2015 में उर्दू बंगला शिक्षकों के सृजित पद कम होने से उर्दू बंगला विशेष पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को कॉलेज मोड़, आंबेडकर चौक पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए घंटों जाम किया. प्रदर्शन का नेतृत्व मो दिलावर हुसैन, मुशादिक आलम, गोलाम राजिक, रासिख यजदानी कर रहे थे. इनलोगों ने बताया कि कटिहार जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं पंचायत सचिवों ने उर्दू बंगला वासी के साथ अन्याय किया है. वर्ष 2011 के सृजित पद के आधार पर शिक्षकों का नियोजन की अधिसूचना जारी कर दी है. जबकि 2014 तक पदों को जोड़ना था. ऐसे में कटिहार जिला से करीब दो हजार पदों की कमी आयी है. अभ्यर्थियों ने बताया कि उर्दू-बंगला के सभी सफल अभ्यर्थियों का नियोजन के लिए दो हजार पद सृजित की जाने की मांग टीईटी में आये अंक के आधार पर मेधा सूची बनाने, महिला अभ्यर्थी ना मिलने पर पुरुष अभ्यर्थी की बहाली आदि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही कहा कि मध्य विद्यालय में नियोजन के लिए उर्दू अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड अब तक नहीं मिला है. इसी मुद्दे को लेकर आगामी 31 दिसंबर 2014 में कटिहार समाहरणालय के सामने जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें जिला के सभी अभ्यर्थी उपस्थित होने के साथ-साथ दर्जनों प्रतिनिधि की उपस्थिति रहेंगे. इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दे दी गयी है. इस अवसर पर मो मसूद आलम, नवेद अंजुम, मो दानिश, हसमत रेजा, मो मिनहाज, मो रागिब, गोलाम वहीद, अब्दुल गनी, आबेदूर रहमान, मुशफिक आलम, अब्दुल हयी, मो इम्तियाज, नसीम खां, नूर आलम, हामिद हसन, जमील अख्तर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें