आजमनगर: पिंढ़ाल पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पोठिया में शनिवार को पोशाक राशि वितरण में विद्यालय प्रधानाध्यापक की ओर से प्रत्येक छात्रों से 20 रुपये सुविधा शुल्क लिये जाने का मामला सामने आया है. इसके विरुद्ध विद्यालय के समक्ष छात्रों व ग्रामीणों सहित पिंढाल पंचायत समिति सदस्य अफसर शकील ने घंटों प्रदर्शन किया.
उन्होंने प्रधानाध्यापक व शिक्षा विभाग पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. वे विद्यालय प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. जिला पदाधिकारी से भी ठोस कार्रवाई की मांग की है. बीडीओ प्रेम कुमार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. पंसस के दूरभाष पर बीडीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
मामले पर बीइओ सतीश चंद्र राय ने कहा कि विद्यालय प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कालू मंडल, श्याम, खोखा, बाबूल, राजू, डीजेन, नारायण, चमरू, बीरू आदि मौजूद थे. उधर विद्यालय प्रधानाध्यापक नरेश सिंह ने सारे आरोप को सिरे से खारिज किया है.