Advertisement
बिन ब्याही मां व बच्चे को मिलेगा संरक्षण
फलका : प्रखंड के मोरसंडा गांव की बिन ब्याही मां बनी नाबालिग लड़की प्रकरण की जांच को लेकर शुक्रवार को पीड़िता से मिलने बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम उसके घर पहुंची. आयोग की सदस्य ललिता जयसवाल व हाजी अब्दुल सत्तार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार व अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार […]
फलका : प्रखंड के मोरसंडा गांव की बिन ब्याही मां बनी नाबालिग लड़की प्रकरण की जांच को लेकर शुक्रवार को पीड़िता से मिलने बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम उसके घर पहुंची. आयोग की सदस्य ललिता जयसवाल व हाजी अब्दुल सत्तार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार व अभिलाषा परिवार के सचिव राजेश कुमार सिंह ने मामले की जांच की. टीम ने कहा है कि मां व बच्चे को पूरा संरक्षण दिया जायेगा.
दबंग परिवार का है आरोपी : पीड़िता ने बताया कि गांव के ही दबंग राहुल कुमार पिता नरेश यादव ने शादी का झांसा देकर कई माह तक दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने रो-रो कर बताया कि जब हमलोग उस युवक को शादी करने के लिए कहने गये, तो उलटे उनलोगों ने हमारे पूरे परिवार को लाठी डंडा से पीट-पीट कर घायल कर दिया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग परिवार से है. वे लोग बार-बार घर में घुस कर धमकाते हैं. साथ ही पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी परिवार मामला वापस लेने या गांव खाली करने की धमकी देते है. बहरहाल मामला न्यायालय में चल रहा है.
बच्चे को एनआरसी में कराया जायेगा भरती : बिहार राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ललिता जयसवाल ने कहा कि पीड़िता के बच्चे को एनआरसी कटिहार में भरती कराया जायेगा.
पीड़िता के बयान को सुन कर वह बिफर पड़ीं. उन्होंने कहा कि पीड़िता को हर हाल में इंसाफ मिलेगा. उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि यह घटना किसी के साथ हो सकती है. इसलिए सबों को मिल कर यह लड़ाई लड़नी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि एसपी से मिल कर पीड़िता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती करायी जायेगी. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. जिले के अमदाबाद प्रखंड में भी ऐसे ही मामले पर उन्होंने संज्ञान लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलाइन मामले की भी वह जांच करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement