Advertisement
पति ने पत्नी को दबिया से काट डाला
कटिहार : जानकारी के अनुसार अर्जुन मंडल पेशे से एक बिजली मिस्त्री है. वह अक्सर घर में ही रहता था. इससे उसकी पत्नी के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. गुरुवार को भी पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान पत्नी ने कहा कि आप नहीं कमाओगे तो […]
कटिहार : जानकारी के अनुसार अर्जुन मंडल पेशे से एक बिजली मिस्त्री है. वह अक्सर घर में ही रहता था. इससे उसकी पत्नी के साथ हमेशा विवाद होता रहता था. गुरुवार को भी पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
इस दौरान पत्नी ने कहा कि आप नहीं कमाओगे तो फिर दो बच्चों का परवरिश और खुद का भरण-पोषण कैसे होगा. पति अर्जुन को यह बात नागवार गुजरी व क्रोधित होकर पत्नी की गरदन पर दबिया से प्रहार कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही पत्नी ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर केएन सिंह पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव को थाने लाया.
पता नहीं कि मैंने हत्या कर दी
जब नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पति अर्जुन ने कहा कि उसे पता नहीं है कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष केएन सिंह ने घर के अंदर जाकर देखा, तो कमरा में खून बिखरा पड़ा था व वह दबिया भी मौजूद थी, जिससे हत्या की गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया व घटना की जानकारी महिला के परिजनों को दी, जो जिले के कदवा निवासी हैं. परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या कामामला दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया गया है.
परिजनों के सुपूर्द किये गये दोनों बच्चे
पुत्री की हत्या की खबर मिलते ही कदवा से कं चन के परिजन कटिहार पहुंचे व नगर थाना में हत्या को लेकर पति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कंचन के दोनों बच्चे को उसके परिजनो के सुपूर्द कर दिया. शव का पोस्टमार्टम होने उपरांत शव को परिजन को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement