-ट्रैफकिंग के आरोप में पकड़ी गयी महिला व छापेमारी के बाद पुलिस ने किया खुलासाप्रतिनिधि, कुरसेलानेशनल हाइवे व स्टेड हाइवे शराब व देहव्यापार का केंद्र बनता जा रहा है. इसका खुलासा ट्रैफकिंग के आरोप में पकड़ी गयी महिला व छापेमारी के बाद पुलिस ने किया है. पटना व सिल्लीगुड़ी के बीच कई स्थानों पर देहव्यापार होता रहा है. इसी तरह कुरसेला-फारबिसगंज राज्य उच्च पथ व इसके संपर्क मार्गों पर यह अवैध धंधा कमाई का साधन बना हुआ है. नवाबगंज गांव में ट्रैफकिंग के आरोप में पकड़ी गयी बिचौलिया महिला ने एनएच-31 किनारे देवीपुर में एक बड़े सेक्स रैकेट के चलने का खुलासा किया था. इसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण महिलाओं के संलिप्तता की बातें सामने आयी थी. जानकारी की मानें तो कई लाइन होटलों का व्यवसाय का आधार यही है. एड्स को बढ़ावाइस अवैध धंधों से एड्स के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. परदेसी ट्रक चालकों और व्यापारियों के धंधे का ग्राहक होने से एड्स जैसे घातक रोगों के लगने की आशंका हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इस रोग के फैलने की आशंकाएं बढ़ रही है. सूत्र बताते हैं रुपये के लालच में गरीब वर्गों की कई महिलाएं इस धंधे में संलिप्त हैं, जैसा कि नवाबगंज गांव में ट्रैफकिंग में पकड़ी गयी महिला से भी खुलासा हुआ है. होटलों में पुलिस छापामारीदेह व्यापार संदेह के मद्देनजर सोमवार रात एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में कुरसेला थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार ने शस्त्र बलों के साथ देवीपुर स्थित हरियाना लाइन होटल और समीप के मुर्गी झोपडि़यों में छापामारी किया. छापामारी में पुलिस को मामले में कोई सफलता नहीं मिली.
BREAKING NEWS
नेशनल हाइवे व स्टेड हाइवे व्यापार का बना केंद्र
-ट्रैफकिंग के आरोप में पकड़ी गयी महिला व छापेमारी के बाद पुलिस ने किया खुलासाप्रतिनिधि, कुरसेलानेशनल हाइवे व स्टेड हाइवे शराब व देहव्यापार का केंद्र बनता जा रहा है. इसका खुलासा ट्रैफकिंग के आरोप में पकड़ी गयी महिला व छापेमारी के बाद पुलिस ने किया है. पटना व सिल्लीगुड़ी के बीच कई स्थानों पर देहव्यापार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement