कटिहार: बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवा कर्मी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को बिहार बंद के तहत विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया.
हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय से निकल कर प्रदर्शन कारियों ने मिरचाईबाड़ी होते हुए समाहरणालय गेट पहुंची. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
अनुबंध मानदेय आधारित नियोजन नीति की समाप्ति, तमाम संविदा कर्मियों की स्थायी नियुक्ति करने, समान काम का समान वेतन देने सहित आठ सूत्री मांगों के समर्थन में यह प्रदर्शन किया गया. माले के पूर्व विधायक महबूब आलम, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश गुरनानी, माले नेता असगर अली, पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष तमीजुद्दीन, सचिव साजन कुमार, कोषाध्यक्ष कमरूद्दीन, नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव नूर आलम आदि कई नेताओं ने संबोधित किया. मौके पर संघ के नेता राजीव कुमार रजक, दुल्हन किस्कू, जहुर आलम, कलामुद्दीन, भीम लाल उरांव, बिटका हेंब्रम, नजीर आलम, दस्तगीर आलम, दिलीप मिश्र आदि मौजूद थे. नेताओं ने सरकार की नव उदारवाद नीति के खिलाफ 24 दिसंबर को विधानसभा का घेराव में शामिल होने का आह्वान किया.