31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लायंस क्लब के शिविर में 98 लोगों को लेंस लगाया गया

प्रतिनिधि, कटिहारलायंस क्लब ऑफ कटिहार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर संपन्न हो गया. शिविर में 98 मरीजों को लेंस लगाया गया. सभी रोगियों का ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ केएल अग्रवाल और उसके सहयोगियों द्वारा किया गया. सभी रोगियों को मुफ्त मेडिकेटेड भोजन, चश्मा, दवा के साथ-साथ कंबल भी दिया गया. […]

प्रतिनिधि, कटिहारलायंस क्लब ऑफ कटिहार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण शिविर संपन्न हो गया. शिविर में 98 मरीजों को लेंस लगाया गया. सभी रोगियों का ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ केएल अग्रवाल और उसके सहयोगियों द्वारा किया गया. सभी रोगियों को मुफ्त मेडिकेटेड भोजन, चश्मा, दवा के साथ-साथ कंबल भी दिया गया. संस्था के अध्यक्ष तेज कुमार अग्रवाल व सचिव संजय कटारूका ने बताया कि आधुनिक विधि से ऑपरेशन किया गया. सिंधी पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों ने मुक्त कंठ से संस्था के कार्यों की सराहना की. गौरतलब है कि 209 व्यक्तियों का पंजीयन हुआ था. जांचोपरांत 98 व्यक्तियों को लेंस के लायक पाया गया. विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, मेयर विजय सिंह आदि ने अपने अलग-अलग संबोधन में कहा कि सेवा के क्षेत्र में विशेष कर नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में संस्था के विशिष्ट स्थान बनाया है. इस अवसर पर प्रकल्प प्रमुख निरंजन कुमार ने 50, किशन तोला ने 25, अनिल गुप्ता ने 10 कंबल संस्था को दिया. संचालन वरिष्ठ अरविंद पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन सुबोल कुमार साहा राय ने किया. अनिल चमरिया, विनोद अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, केपी गुप्ता, विनोद यादव, अरुण परशुरामपुरिया, गोपी तमाखुवाला आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें