प्रतिनिधि, कटिहारआंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलनेवाली सेवाओं का सोशल ऑडिट शनिवार को सभी केंद्रों पर होगी. समाज कल्याण विभाग व आइसीडीएस ने इसके लिये बकायदा दिशा-निर्देश जारी किया है. जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने जिले के सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक व सेविका का आवश्यक निर्देश दिया है. आंगनबाड़ी केंद्र के लाभुक व पोषक क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक अच्छा अवसर है. लोग सोमवार को होनेवाले सोशल ऑडिट में हिस्सा लेकर आंगनबाड़ी केंद्र के सशक्तीकरण की दिशा में पहल कर सकते हैं. सोशल ऑडिट कमेटी प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र अंतर्गत संबंधित वार्ड सदस्य व वार्ड आयुक्त को सोशल ऑडिट कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पंचायत सचिव, विकास मित्र, आशा, एएनएम, समुदाय आधारित संस्था स्वयं सहायता समूह शिक्षक, अवकाश प्राप्त कर्मी, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के अभिभावक, किशोरी, महिला पर्यवेक्षिका को सदस्य बनाया गया है. संबंधित सेविका इस कमेटी के संयोजक होंगे. इन सेवाओं का होगा सोशल ऑडिटआंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के नियमितता, बच्चों की उपस्थिति, पूरक पोषाहार, टीकाकरण, पोषण, कुपोषण, अतिकुपोषित बच्चों व विद्यालय पूर्व शिक्षा की क्रियाशिलता सहित केंद्र से मिलनेवाली सेवाओं का सोशल ऑडिट किया जायेगा.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्रों की आज होगा सोशल ऑडिट
प्रतिनिधि, कटिहारआंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलनेवाली सेवाओं का सोशल ऑडिट शनिवार को सभी केंद्रों पर होगी. समाज कल्याण विभाग व आइसीडीएस ने इसके लिये बकायदा दिशा-निर्देश जारी किया है. जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने जिले के सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षक व सेविका का आवश्यक निर्देश दिया है. आंगनबाड़ी केंद्र के लाभुक व पोषक क्षेत्र के लोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement