Advertisement
डीआरएम से की धक्का-मुक्की
कटिहार : शहर के संग्राम चौक व लड़कनियां के बीच अतिक्रमण हटाने गये डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारियों को गुरुवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश ङोलना पड़ा. सिविल क्षेत्र में बसे लोगों ने डीआरएम को देख उसके विरुद्ध नारेबाजी की. इतना ही नहीं डीआरएम के दिये आदेश को लेकर जब रेल सुरक्षा कर्मियों के सुरक्षा […]
कटिहार : शहर के संग्राम चौक व लड़कनियां के बीच अतिक्रमण हटाने गये डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारियों को गुरुवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश ङोलना पड़ा. सिविल क्षेत्र में बसे लोगों ने डीआरएम को देख उसके विरुद्ध नारेबाजी की.
इतना ही नहीं डीआरएम के दिये आदेश को लेकर जब रेल सुरक्षा कर्मियों के सुरक्षा में रेल कर्मी अतिक्रमण हटाने गये तो स्थानीय लोगों ने उन कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही डीआरएम के साथ बदसलूकी भी की. इतना ही नहीं उनके साथ हाथापाई भी की.
सुबह से एकजुट होने लगे थे लोग : बुधवार को डीआरएम अरुण कुमार शर्मा ने कहा था कि हर हाल में रेलवे कॉलोनी की घेराबंदी की जायेगी और रेलवे क्षेत्र में लगे अतिक्रमण को हटाया जायेगा. अगर बात सीधी नहीं बनी तो रेलवे सुरक्षा बल की मदद से जबरन अतिक्रमण हटा कर चहारदिवारी का निर्माण कराया जायेगा. इस बात को लेकर ड्राइवर टोला लड़कनियां, लाल कोठी सहित अन्य क्षेत्रों के लोग गुरुवार की सुबह से ही एकजुट हो गये थे.
डीआरएम सहित अन्य पदाधिकारी रेलवे सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे
कटिहार रेल मंडल प्रबंधक के निर्देश पर भारी संख्या में ड्राइवर टोला में आरपीएफ सहित अन्य रेल पुलिस पहुंचे थे. अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू होने वाली थी. विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डीआरएम अरूण कुमार शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ ड्राइवर टोला संग्राम चौक पहुंचे. डीआरएम को देखते ही लोगों ने अपना आपा खो दिया और रेलवे कर्मी जो अतिक्रमण हटाने की कवायद में जुटे थे. उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने डीआरएम के विरुद्ध नारेबाजी शुरू करते हुए डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की की भी नौबत आ गयी है. डीआरएम व रेल के अन्य अधिकारियों को आरपीएफ ने सुरक्षा के साथ घटना स्थल से निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement