Advertisement
छात्रों से कहा, छात्रवृत्ति के लिए जाओ पटना
कटिहार : बरारी प्रखंड के शिव नारायण सर्वोदय उच्च विद्यालय बरेटा एव उच्च विद्यालय फुलहारा गोरगामा के तकरीबन दर्जन भर से अधिक छात्र बुधवार को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर समाहरणालय स्थित कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे. डीपीओ कार्यालय से मायूस होकर लौट रहे छात्रों ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि को लेकर […]
कटिहार : बरारी प्रखंड के शिव नारायण सर्वोदय उच्च विद्यालय बरेटा एव उच्च विद्यालय फुलहारा गोरगामा के तकरीबन दर्जन भर से अधिक छात्र बुधवार को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर समाहरणालय स्थित कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे.
डीपीओ कार्यालय से मायूस होकर लौट रहे छात्रों ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि को लेकर अपने प्रखंड से कटिहार आकर अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा कर थक गये हैं. छात्रों ने क हा कि वर्ष 2013 में मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. प्रथम आने पर उन छात्रों को छात्रवृत्ति राशि 10 हजार रुपये मिलनी थी लेकिन आज तक उनलोगों को छात्रवृत्ति राशि नहींमिल पायी है, जिस कारण विद्यार्थी छात्रवृत्ति राशि को लेकर अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काटने को विवश हैं.
उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. छात्रों ने बुधवार को बताया कि हम लोग कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय आये थे, उन्हें दो टूक में जवाब मिला कि वर्ष 2013 के फंड की छात्रवृत्ति राशि नहीं आयी है. छात्रवृत्ति राशि को लेकर पटना जाने को कहा गया है.
2014 की छात्रवृत्ति राशि का हुआ भुगतान
छात्रों में बरेटा हाइस्कूल के छात्रों में चंदन कुमार मंडल, सिकंदर मंडल, संतोष कुमार शर्मा, रूपेश कुमार, राहुल रमानी, अमोद कुमार, नवनीत कुमार, पंकज कुमार, मणिकांत कुमार, सूरज कुमार पंडित, उच्च विद्यालय फुलहारा गोरगामा के धमेर्ंद्र कु मार, धन्नंजय कुमार, श्यामसुंदर कुमार, विकास कुमार सहित अन्य छात्रों ने कहा कि वर्ष 2014 की छात्रवृत्ति राशि मिल गयी है.
लेकिन बीते वर्ष 2013 की बात को लेकर उन्हें कहा जाता है कि छात्रवृत्ति राशि को लेकर फंड नहीं है.छात्र विवशता पूर्वक कभी बीइओ, डीइओ, कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काटने को विवश हैं. आखिर सवाल यह उठता है कि वर्ष 2013 के जिस विद्यालय के छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली है उसी विद्यालय के वर्ष 2014 में उत्तीर्ण छात्रों को छात्रवृत्ति मिल चुकी है.
कहते हैं अधिकारी
इस संदर्भ में डीपीएम स्थापना विरेंद्र नारायण से पूछने पर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर इस तरह की बात है तो मामले की जांच कर छात्रों को छात्रवृत्ति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement