फलका. एसपी छत्रनील सिंह ने बुधवार को फलका थाना व पोठिया ओपी का निरीक्षण किया. निरीक्षण करीब तीन से चार घंटे तक चली. निरीक्षण के बाद उन्होंने दोनों थानों के सभी लंबित कांडों को ससमय निष्पादन करने व वारंटियों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिये. उन्होंने आगे बताया कि सुशील मंडल नाम का अपराधी जो अभी पूर्णिया के हवालात में बंद है पर कई आपराधिक घटना की संलिप्तता है. इसलिए उसे रिमांड पर लेकर स्पीडी ट्रायल चलाने की बात कही. इस दौरान एसपी श्री सिंह भंगहा किसान हत्या कांड के पीडि़त परिजनों से भी जाकर मिले और त्वरित कार्रवाई का निर्देश पोठिया ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार को दिये. इसके अलावा फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा के शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर गर्भवती करने के कांड संख्या 264/14 के सभी फरारी आरोपी के घर कुर्की जब्ती का निर्देश फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण राय को दिये. इसके अलावे आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व शिकंजा कसने के उद्देश्य से नव वर्ष के अवसर पर उपहार स्वरूप पोठिया बाजार के चौक-चौराहे पर चार सीसीटीवी कैमरा विभागीय स्तर पर लगाने की बात कही. वहीं क्षेत्र में गश्ती तेज करने व लाइन होटलों व ढाबों में बेवजह की अड्डेबाजी और दारू पिलाने पर सख्त नजर रखने का निर्देश दोनों थानाध्यक्ष को दिये. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मद्देनजर जल्द ही दोनों थानों को पुलिस वाहन व सशस्त्र बल उपलब्ध कराने की बात कही. इस अवसर पर दोनों थानाध्यक्ष सहित एसआइ संजय कुमार झा, गिरजा प्रसाद, रामजश चौबे, प्रवीण कुमार, कृष्णानंद सिंह समेत सशस्त्र बल मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एसपी ने फलका व पोठिया ओपी का किया निरीक्षण
फलका. एसपी छत्रनील सिंह ने बुधवार को फलका थाना व पोठिया ओपी का निरीक्षण किया. निरीक्षण करीब तीन से चार घंटे तक चली. निरीक्षण के बाद उन्होंने दोनों थानों के सभी लंबित कांडों को ससमय निष्पादन करने व वारंटियों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिये. उन्होंने आगे बताया कि सुशील मंडल नाम का अपराधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement