प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में बुधवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने जांच की. भूमि सुधार उपसमाहर्ता ब्रज किशोर चौधरी ने कहा कि विद्यालय संचालन सहित अर्द्धनिर्मित विद्यालय भवन को लेकर शिकायत मिली थी, जिसकी जांच बुधवार को की गयी. जांच के दौरान पाया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल दस शिक्षक, शिक्षिका पदस्थापित हैं. विद्यालय में 979 छात्र-छात्रा नामांकित हैं. इसमें से बुधवार को 477 छात्र-छात्रा उपस्थित थे. विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार साह बिना किसी सूचना के 16 व 17 दिसंबर को विद्यालय से अनुपस्थित थे. वहीं इसी विद्यालय के एक शिक्षक वसीम रजा, शिक्षिका पूनम सिंह भी 17 दिसंबर को बिना किसी सूचना के विद्यालय से फरार थे. उन्होंने कहा कि शिक्षक ब्रजेश कुमार की तबीयत खराब के कारण 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक अनुपस्थित हैं और एक शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय त्रिमुहानी में प्रतिनियुक्त हैं. बुधवार को विद्यालय में महज पांच ही शिक्षक, शिक्षिका मौजूद थे. उन्होंने कहा कि विद्यालय में चार कमरा के भवन अर्द्धनिर्मित है. प्रधानाध्यापक को अनुपस्थित रहने के कारण विद्यालय के चार कमरा वाली भवन निर्माण से संबंधित अभिलेख नहीं देखा जा सका है. उन्होंने कहा कि विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षिका पर कार्रवाई हेतु विभागीय वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा.
भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने की विद्यालय की जांच
प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में बुधवार को भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने जांच की. भूमि सुधार उपसमाहर्ता ब्रज किशोर चौधरी ने कहा कि विद्यालय संचालन सहित अर्द्धनिर्मित विद्यालय भवन को लेकर शिकायत मिली थी, जिसकी जांच बुधवार को की गयी. जांच के दौरान पाया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित कुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement