कटिहार. पर्यावरण संरक्षण के लिए डीएस कॉलेज में आयोजित बैठक में पर्यावरण कार्यबल की प्रथम इकाई का गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ पवन कुमार झा ने की. गठित इकाई को महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. कमेटी में 24 छात्र शामिल हुए. सभी छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस इकाई के प्रभारी मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ भवेश प्रसाद यादव नियुक्त किये गये. डॉ यादव ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए चयनित छात्रों को उत्प्रेरित किया. द्वितीय इकाई के नव नियुक्त प्रभारी इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ मदन कुमार झा ने भी छात्रों की हौसला अफजाई की. अध्यक्षता करते हुए डॉ झा ने पर्यावरण के आधुनिक काल एवं वैदिक काल के महत्व से छात्रों को अवगत कराया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भारत का सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चिंतन का मूल तत्व बताया. द्वितीय इकाई का गठन 6 जनवरी को करने का निर्णय किया गया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के सचिव डॉ विनोद कुमार ओझा ने किया. इस अवसर पर डॉ महेंद्र नारायण झा, डॉ विलास कुमार झा, डॉ मिहिर कुमार ठाकुर, प्रो सुमन कुमार झा, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव प्रदीप कुमार, अशोक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीएस कॉलेज में पर्यावरण कार्यबल का गठन
कटिहार. पर्यावरण संरक्षण के लिए डीएस कॉलेज में आयोजित बैठक में पर्यावरण कार्यबल की प्रथम इकाई का गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ पवन कुमार झा ने की. गठित इकाई को महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. कमेटी में 24 छात्र शामिल हुए. सभी छात्रों ने पर्यावरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement