31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से हुई हत्या

फोटो नं. 42,43,44 कैप्सन-मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, घटना के बाद जुटी भीड़, विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, फलका (कटिहार)पूर्व भूमि विवाद के मामले के आरोपी चंदन मंडल सहित तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. मालूम हो कि ढ़ाई माह पूर्व भूमि विवाद में मृतक नरेश मंडल के सगे भाइयों ने […]

फोटो नं. 42,43,44 कैप्सन-मौके पर पहुंचे एसडीपीओ, घटना के बाद जुटी भीड़, विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, फलका (कटिहार)पूर्व भूमि विवाद के मामले के आरोपी चंदन मंडल सहित तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. मालूम हो कि ढ़ाई माह पूर्व भूमि विवाद में मृतक नरेश मंडल के सगे भाइयों ने उनके कामत में आग लगा कर काफी विवाद किया था. जिसको लेकर नरेश मंडल ने पोठिया ओपी में कांड संख्या 230/14 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसका परिणाम नरेश मंडल की हत्या है. ऐसा लोग कहते हैं. -भू-विवाद बन रहा हत्या का कारणभू-विवाद में कई मां-बहनों की मांग उजड़ गयी है. इसका जिंदा मिसाल फलका प्रखंड भंगहा गांव में देखा गया. एक मुट्ठी जमीन के लिए जिस मां के कोख से दोनों भाई पैदा हुआ, उसी भाई की हत्या कर दी. वहीं भंगहा गांव में ही छह दिसंबर को एक रास्ता विवाद में जिस पड़ोसी को मिथुन मंडल अंकल कह कर पुकारते थे. वहीं अंकल ने गला घोंट कर हत्या कर दी. रविवार की रात नरेश मंडल की हत्या अपने ही खून सगे भाइयों ने कर दी. उनके पुत्र रंधीर कुमार, नीतीश कुमार, ज्योतिष कुमार को अपने पापा के दर्दनाक मौत को देख रो-रो कर बुरा हाल था. जबकि ग्रामीणों में सगे भाइयों द्वारा इस करतूत को देख कर हतप्रभ थे. वहीं मृतक की बूढ़ी मां दुलारी देवी को अपने बेटे के कारनामे पर उनके आंखों में नफरत की छाया स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी. साथ ही पत्नी कल्या देवी के सिर पर मानो गमों का पहाड़ टूट पड़ा था. उसे क्या पता था, छोटी सी जमीन के टुकड़े के खातिर उसके ही अपनों द्वारा दुनिया ही उजाड़ दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें