23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने किया इंटरकॉम व एंबुलेंस का उदघाटन

फोटो नं. 37 कैप्सन, समारोह का उदघाटन करते मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी.प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई अनुमंडल अस्पताल में अब तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरा) के बाद दूसरा मुंह एवं तीसरी कान अर्थात इंटर कॉम भी काम करना प्रारंभ कर दिया है. रविवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलालचंद्र गोस्वामी ने इसका शुभारंभ किया. वहीं अनुमंडल […]

फोटो नं. 37 कैप्सन, समारोह का उदघाटन करते मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी.प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई अनुमंडल अस्पताल में अब तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरा) के बाद दूसरा मुंह एवं तीसरी कान अर्थात इंटर कॉम भी काम करना प्रारंभ कर दिया है. रविवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलालचंद्र गोस्वामी ने इसका शुभारंभ किया. वहीं अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण बिहार सरकार के द्वारा उपलब्ध एक और एंबुलेंस का भी शुभारंभ मंत्री के हाथों से किया गया. इस सुविधा के बाद से अब रेफर किये गये मरीजों को बाहर जाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि इंटर कॉम से जुड़ जाने के बाद अब एक जगह पर ही बैठ कर पूरे अस्पताल की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही कहीं हो रही गड़बड़ी या सुधार के लिए इंटर कॉम के द्वारा कर्मी से वार्तालाप भी हो पायेगी. इससे अस्पताल की विधि-व्यवस्था में सुधार होगा तथा मरीजों को भी सारी सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा. वहीं कोई भी कर्मी अपने कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरत पायेंगे. इस अवसर पर एसडीओ डॉ महेंद्र पाल, बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ विजय कुमार सिन्हा, प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, प्रखंड अध्यक्ष गौतम मोदक, भाजपा नेता मो मुजा, डॉ अरुण कुमार, डॉ एम उसमानी, डॉ आरके सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें