Advertisement
पीएचइडी का काम भगवान भरोसे
आजमनगर (कटिहार) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) का हाल बदहाल बना हुआ है. जहां कर्मचारी व पदाधिकारी का दर्शन लोगों को नहीं हो पाता है. मामले का खुलासा गुरुवार के दोपहर लगभग एक बजे हुआ. प्रभात खबर की टीम ने जब दफ्तर का जायजा लिया, जहां सहायक अभियंता जुबेर हसन का कार्यालय तो खुला […]
आजमनगर (कटिहार) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) का हाल बदहाल बना हुआ है. जहां कर्मचारी व पदाधिकारी का दर्शन लोगों को नहीं हो पाता है. मामले का खुलासा गुरुवार के दोपहर लगभग एक बजे हुआ.
प्रभात खबर की टीम ने जब दफ्तर का जायजा लिया, जहां सहायक अभियंता जुबेर हसन का कार्यालय तो खुला था, परंतु उनकी कुरसी खाली पड़ी थी. वहीं कनीय अभियंता चंद्रेश्वर झा का दफ्तर में ताला लटका था. ये कभी-कवार दफ्तर आते हैं. ऐसा लोग कहते हैं. जानकारी के अनुसार कनीय व सहायक अभियंता दोनों अपने विभागीय कार्यो का निष्पादन करते हैं. वहीं लिपिक धंजी पासवान कार्यालय में कार्यो का निष्पादन कर रहे थे. रात्रि प्रहरी सुरेश भी देखे गये.
अगर जेइ एसडीओ के आवास में प्रवेश करने पर थोड़ी सी सावधानी हटी तो मौत के शिकार हो सकते हैं. जहां से प्रवेश करते हैं. वहां 120 वोल्ट का विद्युत तार सिर को छूता है. जायजा लेने के क्रम में विभागीय ग्राउंड की चहारदीवारी वर्षो से टूटा है. पूछे जाने पर बताया गया कि तत्कालीन कनीय अभियंता दर्ज नारायण साहू के समय चहारदीवारी निर्माण के लिए लाखों की राशि का आया था लेकिन काम नहीं हो सका.
बोले अनुमंडल पदाधिकारी
बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि बीडीओ आजमनगर को इन मामलों पर ध्यान देना चाहिए. प्रखंड में कौन सा दफ्तर बंद रहता है. फिर भी मामला संज्ञान में आया है, तो मामले की जांच की जायेगी. जांच में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement