-अप्रैल से नवंबर तक 3399 लोगों को आवारा कुत्ते ने काटा-अप्रैल से नवंबर तक 350 लोगों को सांप डसाप्रतिनिधि, कटिहारजिले में आवारा कुत्ते व सांप से शहरवासी परेशान हैं. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन औसतन 10 से अधिक लोगों को कुत्ते व सांप अपना शिकार बनाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के इस आंकड़ों में सच्चाई कितनी है, यह जांच का मामला है. अगर विभाग के इस आंकड़े को ‘सच’ मान लिया जाय, तो यह न केवल सरकार के लिए गंभीर मामला है, बल्कि सिविल सोसाइटी के लिए भी चिंताजनक है. विभाग ने सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने आये मरीजों के आधार पर यह आंकड़ा निकाला है, लेकिन निजी क्लिनिक अथवा नर्सिंग होम में इलाज कराने वालों का आंकड़ा मौजूद नहीं है. -प्रतिदिन 10 से अधिक लोग होते हैं शिकारस्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन के अनुसार प्रतिदिन औसतन 10 से अधिक लोग कुत्ते के शिकार बन रहे हैं. सीएस कटिहार के जारी प्रतिवेदन में बताया गया है कि सिर्फ नवंबर महीने में 316 लोगों को कुत्ते ने काटा है, जिसका उपचार विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान में किया गया. जबकि अप्रैल से नवंबर 2014 तक 3399 लोग कुत्ते के शिकार बने हैं.-आठ महीने में 350 लोगों को सांप काटासिविल सर्जन के इस प्रतिवेदन में डायरिया, सांप डसने व कुत्ते काटने के मामले को महामारी माना है. इस प्रतिवेदन के अनुसार अप्रैल से नवंबर तक 350 लोग सांप के शिकार बने हैं. सिर्फ नवंबर महीने में 18 लोगों को सांप ने काटा है. नवंबर महीने में 1668 लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं. जबकि चालू वित्तीय वर्ष के इस आठ महीने में 17390 लोग डायरिया से प्रभावित हुए. इसका उपचार विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में कराया गया.
जिले में आवारा कुत्ते व सांप का आतंक
-अप्रैल से नवंबर तक 3399 लोगों को आवारा कुत्ते ने काटा-अप्रैल से नवंबर तक 350 लोगों को सांप डसाप्रतिनिधि, कटिहारजिले में आवारा कुत्ते व सांप से शहरवासी परेशान हैं. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन औसतन 10 से अधिक लोगों को कुत्ते व सांप अपना शिकार बनाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के इस आंकड़ों में सच्चाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement