प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के तैयबपुर पंचायत के मुखिया स्व जमालुद्दीन पिछले तीन माह से एक हत्या के मामले में मंडल कारा कटिहार में बंद थे, जो बुधवार को उच्च न्यायालय पटना के द्वारा जमानत पर छूट कर घर आये थे. जेल से आने के दूसरे ही दिन उनकी मौत हो गयी. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. ज्ञात हो कि सुधानी थाना क्षेत्र के कोला ग्राम निवासी मो मुस्तकीम (26) की हत्या विगत 10 मार्च 2014 को की गयी थी, जिसके शव को प्रखंड के झौआ पुल के निकट बिंद टोला से पुलिस ने बरामद कर सालमारी थाना कांड संख्या 53/2014 के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. इसमें क्रमश: मो जमालउद्दीन, मो इम्तियाज व मो रज्जाक शामिल हैं. इन तीनों नामजद अभियुक्तों में तैयबपुर पंचायत के मुखिया मो जमालउद्दीन की गिरफ्तारी सितंबर 2014 में पुलिस द्वारा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जबकि अन्य दो नामजद अभियुक्त रैय्यापुर ग्राम निवासी मो इम्तियाज एवं मो रज्जाक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. विदित हो कि मो जमालउद्दीन वर्ष 2009 के पूर्व तैय्यबपुर पंचायत से 22 वर्ष मुखिया पद पर बने रहे थे और पुन: वर्ष 2011 में पंचायत चुनाव में मुखिया बने, जो अबतक थे.
BREAKING NEWS
जेल से निकले, दूसरे ही दिन निधन
प्रतिनिधि, कदवाप्रखंड के तैयबपुर पंचायत के मुखिया स्व जमालुद्दीन पिछले तीन माह से एक हत्या के मामले में मंडल कारा कटिहार में बंद थे, जो बुधवार को उच्च न्यायालय पटना के द्वारा जमानत पर छूट कर घर आये थे. जेल से आने के दूसरे ही दिन उनकी मौत हो गयी. वे लंबे समय से बीमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement