19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5. 88 लाख के गायब में पुलिस ने चालक से की पूछताछ

प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के मिरचाइबाड़ी चौक से एक बोलेरो से वित्त योजना 5.88 लाख रुपये गायब को लेकर सहायक थाना में कुरसेला के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज कराने उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन पुलिस […]

प्रतिनिधि, कटिहारसहायक थाना क्षेत्र के मिरचाइबाड़ी चौक से एक बोलेरो से वित्त योजना 5.88 लाख रुपये गायब को लेकर सहायक थाना में कुरसेला के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज कराने उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा. पुलिस ने चालक को फिलहाल छोड़ दिया है. पुलिस ने चालक को हिदायत दी कि जब भी आपको थाने बुलाया जायेगा थाना आना पड़ेगा. इस दौरान कटिहार से बाहर नहीं जाने की सलाह दी है.क्या है मामलाकुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार किराये के बोलेरो से कटिहार पंजाब नेशनल बैंक आया था. बैंक से सरकारी योजना की राशि 5.88 लाख रुपये की निकासी किया व उक्त राशि को गाड़ी में रखकर वह कुरसेला की ओर निकल गये. इस दौरान मुखिया ने मिरचाइबाड़ी चौक के समीप चालक को गाड़ी रोकने को कहा. वह दुकान की ओर बढ़ गये. इस दौरान चालक गाड़ी में बैठा रहा. जब मुखिया संजीव कुमार लौट कर आये तो उक्त राशि को गायब पाया. पुलिस चालक की संलिप्ता को लेकर उससे पूछताछ की. पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें