कोढ़ा : थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार में बीते माह पूर्व व्यवसायी बिनोद चौधरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या को लेकर मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में थाना कांड संख्या 160/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. स्थानीय पुलिस ने नामजद को पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शेष बचे अपराधियों के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही थी. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आरोपी मिथुन पूर्वे के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी थी. कोढ़ा थाना पुलिस ने नामजद अभियुक्त व हत्यारोपी मिथुन पूर्वे को रविवार की रात कोढ़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सनद हो कि एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ राकेश कुमार ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया था. एसडीपीओ के नेतृत्व में रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है.