आशंका: असामाजिक तत्वों ने लगायी आग फोटो नं. 34 कैप्सन-जले धान को दिखाते किसान. प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन थाना से कुछ दूरी पर देवराज पोखर के निकट 10 एकड़ भूमि में अगहनी धान (लगभग एक सौ क्विंटल धान ) को शनिवार की रात्रि 12 बजे असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम असामाजिक तत्वों ने दिया है इसकी आशंका कृषक मो शमीम आलम, मो जशीम, मो अशरफ, मो रमजान, मो अनजार आदि ने व्यक्त की है. कृषकों ने बताया कि किसी तरह खेती कर धान की फसल को तैयार किया था. महाजनों से रुपये उधार लेकर खेती की थी. खाद-बीज भी दुकानों से उधार लिया गया था. कृषकों का रो-रो बुरा हाल है. -कहते हैं मजदूरखेत में काम करनेवाले मजदूर जुबो देवी, उषा देवी, रोनका कुमारी, पिंकी कुमारी, फुलो कुमारी, रूपान कुमारी, तारा कुमारी आदि ने बतायी कि लगातार 15 दिनों से दिन-रात मेहनत कर धान कटनी की थी. मजदूरी में धान मिलना था. धान के जल जाने से उनलोगों की मजदूरी कैसे मिलेगी, घर कैसे चलेगा. -कहते हैं प्रतिनिधिआम आदमी पार्टी कदवा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ एमआर हक ने कहा कि बिहार सरकार कृषि विभाग को फसल क्षति आपूर्ति के तहत किसानों एवं मजदूरों को अनुदान देने की मांग की है. पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की है. -कहते हैं अंचल पदाधिकारीअंचल पदाधिकारी कदवा मो सउद आलम ने बताया कि कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन किया जा रहा है. किसानों से आवेदन मिलने के बाद फसल क्षति आपूर्ति के लिए उच्च अधिकारी के आदेशानुसार अनुदान दिये जाने की प्रक्रिया की जायेगी.
BREAKING NEWS
सौ क्विंटल धान जलकर राख
आशंका: असामाजिक तत्वों ने लगायी आग फोटो नं. 34 कैप्सन-जले धान को दिखाते किसान. प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन थाना से कुछ दूरी पर देवराज पोखर के निकट 10 एकड़ भूमि में अगहनी धान (लगभग एक सौ क्विंटल धान ) को शनिवार की रात्रि 12 बजे असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. घटना को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement