कटिहार : पटना में सिपाही बहाली भरती में बहाल हुए सिपाही ज्वाइनिंग करने कटिहार पहुंचा तो जांच के क्रम में उसका फर्जी दस्तावेज पाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मेजर के द्वारा कागजात व अन्य दस्तावेज जांच के क्रम में पटना में बहाली के दौरान अभ्यर्थी के बदले किसी अन्य का फोटो मिला. जिस कारण मेजर ने उक्त बहाल सिपाही शिवम राज के विरुद्ध सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेज दिया.
बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार में 7600 सिपाही की बहाली को लेकर पटना के मिथलेश स्टेडियम में आयोजित बिहार सिपाही भरती की फिजिकल परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी. जिसमें हजारों की संख्या में सिपाही बहाली में अभ्यर्थी ने भाग लिया था. जिसमें मुंगेर जिला के मनियार चौक मुफस्सिल थाना निवासी शिवम राज, पिता जगदीश राज ने भी इस बहाली में हिस्सा लिया था. दौड़ में उन्होंने अपने बदले दूसरे अभ्यर्थी को दौड़ाया था. जिसमें उक्त अभ्यर्थी ने सफलता प्राप्त किया. उसके पश्चात उसका कटिहार जिले में ज्वाइनिंग करने का निर्देश विभाग से मिला. वह ज्वाइनिंग करने 30 जून को कटिहार पहुंचा था.
मेजर श्यामसुंदर कश्यप जब कटिहार पहुंचे. उन्होंने 205 सफल अभ्यर्थियों के कागजात सहित अन्य दस्तावेज की जांच की तो पाया कि शिवम राज के बदले दौड़ में अन्य अभ्यर्थी शामिल हुआ था. इस संदर्भ में मेजर के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 309/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. वही गिरफ्तार शिवम राज ने कहा कि फोटो किस प्रकार से बदल गयी है. यह मुझे जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि दौड़ में मैं खुद हिस्सा लिया था.