31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भौनगर पंचायत का नहीं हुआ विकास

प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के भौनगर पंचायत में सड़क -बिजली स्वस्थ सुविधा नहीं होने से यहां के लोग आजादी के छह दशक बाद भी जिल्लत भरी जिंदगी जी रहे हैं. आजादी के इतने वर्ष गुजरने के बाद भी पंचायत के रसुलपुर, बालूगंज, आलापोखर, निस्ता में बिजली नहीं पहुंची है. साथ ही एक भी पक्की […]

प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के भौनगर पंचायत में सड़क -बिजली स्वस्थ सुविधा नहीं होने से यहां के लोग आजादी के छह दशक बाद भी जिल्लत भरी जिंदगी जी रहे हैं. आजादी के इतने वर्ष गुजरने के बाद भी पंचायत के रसुलपुर, बालूगंज, आलापोखर, निस्ता में बिजली नहीं पहुंची है. साथ ही एक भी पक्की सड़क नहीं है. ग्रामीण आज भी टूटे ईंट सोलिंग सड़क से किसी तरह सफर करते हैं. पंचायत के पांच हजार से अधिक आबादी को सरकारी स्वस्थ सुविधा नहीं मिल रहा है. लोग झोला छाप चिकित्सक के सहारे अपना स्वस्थ लाभ करने में विवश हैं. लोकसभा, विधानसभा चुनाव के समय इस पंचायत की समस्या को प्रत्याशी तो सुनते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों का आक्रोश प्रत्याशी को झेलना पड़ेगा. ग्रामीण सज्जाद हुसैन, पूर्व समिति अनिश हुसैन, मो मिनहाज, महबूब आलम ने बताया कि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा हमेशा उपेक्षा मिली है. सांसद द्वारा आदर्श ग्राम का सही हकदार तो भौनगर पंचायत ही था. -बाले मुखियापंचायत के मुखिया साजिया फातमा ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा यहां स्वास्थ्य केंद्र खोलने का प्रयास करें, तो अपनी निजी जमीन दान देने के लिए तैयार हैं. बिजली, सड़क में सुधार नहीं हुआ तो लोग आंदोलन पर विवश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें