* बरारी में प्रखंडस्तरीय अक्षर मेला का आयोजन
बरारी : प्रखंड स्तरीय अक्षर मेला का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार के प्रांगण में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सांसद निखिल कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके में गणमान्य लोग सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.
मौके पर सांसद श्री चौधरी ने ग्रामीण महिलाओं को साक्षर होने के गुर बताये. कहा कि अंगूठे लगाना बहुत बड़ा अभिशाप है. यदि गांव की महिलाएं उन्नति करेंगी तो समाज का उत्थान होगा और जब समाज का उत्थान होगा तभी राज्य और देश का विकास भी होगा. इसलिए महिलाएं समाज की रीढ़ है. इन्हें साक्षर होना अनिवार्य है.
इस अवसर पर प्रो विजय मल्ल, सांसद प्रतिनिधि राम यादव, गौरी शंकर चौधरी, प्रो विजय, राजा देवेन्द्र सिंह, समाजसेवी राजीव कुमार भरती, अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, भोला राम अग्रवाल आदि गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया. प्रखंड कार्यक्रम समन्यवयक ए चौधरी, अनुप गुप्ता, उषा जायसवाल, प्रदेश समन्वयक विमल मालाकार ने बताया कि साक्षरता गीत के साथ अतिथि का स्वागत कर कार्यक्रम शुरू किया गया.
जिसमें शब्द पहचान, दौड़ प्रतियोगिता, साक्षर एवं लोकगीत, सुई धागा दौड़, कुरसी दौड़ आदि प्रतियोगिता में साक्षर महिलाओं में महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं को सरकार के निर्देशानुसार खेल कराया गया. कार्यक्रम का संचालन अनुप कुमार गुप्ता ने किया.