कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार मारवाड़ी पाठशाला के पीछे वाले रोड पर स्थित श्याम लाल साह के यहां बीती रात अज्ञात चोर ने एक लाख से अधिक नगद राशि व चार सोने के आभूषण चोरी की. घटना के संबंध में गृह स्वामी ने घटना को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया. पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश जारी कर दिया है.
जानकारी के अनुसार श्याम लाल साह पूजा सामग्री विक्रे ता है. वह अपने घर में स्थित पूजा सामग्री के गोदाम में समान को मिला रहे थे. इधर उसकी पत्नी शांति देवी अपने कमरे का मुख्य गेट को सटा कर सो गयी और उसके दोनों पुत्र ऊपर के कमरे में सो गये. गृहस्वामी के अनुसार चोर मेन गेट को पार कर घर में घुसा. उसके बाद चोर ऊपर के कमरे में गया और उसके पुत्र के भी कमरे को बंद कर अलमीरा का लॉक खोलकर 1.45 हजार रुपये नगद व चार भर गोल्ड के आभूषण लेकर निकलते बने.
जब सुबह पत्नी शांति देवी की नींद टूटी तो देखा कि गोदरेज खुला है और उसमें से नगद राशि व आभूषण गायब है. वह बाहर निकली और अपने पति को सोते हुए से जगाया. उसके बाद ऊपर अपने पुत्र के कमरे की ओर गयी तो उसके कमरे का गेट बाहर से बंद था. गृह स्वामी और उसक ी पत्नी ने कहा कि चोर अवश्य चोरी करने के दौरान ऐसा नशीला पदार्थ लेकर आये थे, जिससे सभी परिवार के सदस्य अचेत अवस्था में आ गये और चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर निकलते बने.