31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा शिक्षक समिति का गठन

बलरामपुर. मदरसा शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें प्रखंड समिति का गठन किया गया. इस बैठक में प्रखंड के सभी मदरसा शिक्षक उपस्थित थे. सर्व सम्मति से अब्दुर रब नशरत उर्फ बाबुल को प्रखंड सचिव तथा मो रेहान रेजा को प्रखंड उपसचिव तथा मो खुर्शीद को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. सदस्य के […]

बलरामपुर. मदरसा शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें प्रखंड समिति का गठन किया गया. इस बैठक में प्रखंड के सभी मदरसा शिक्षक उपस्थित थे. सर्व सम्मति से अब्दुर रब नशरत उर्फ बाबुल को प्रखंड सचिव तथा मो रेहान रेजा को प्रखंड उपसचिव तथा मो खुर्शीद को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. सदस्य के रूप में मो सरफुल होदा, मो शकील अहमद, मो अनवर, मो नैयर आलम, पंजनूर आलम, मो अनिसुर रहमान, मो इकबाल एवं ख्वाजा नैयर आलम मदरसा प्रबंध कमेटी के सदस्य चुने गये. प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने के बाद मो खुर्शीद आलम ने सभी उपस्थित मदरसा शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम लोगों के कमेटी का गठन हो गया और अब हमलोगों को प्रखंड स्तर पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. कमेटी नहीं होने से हमलोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने शिक्षकों से कहा, लापरवाही नहीं बरतंे. मदरसा में सही समय पर जायें और अच्छी तरह से मदरसा चलायें, ताकि स्कूल से अच्छी पढ़ाई हो, छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर सकें. बैठक की अध्यक्षता मो सलाउद्दीन ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें