19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव गांधी विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र करें पूरा: सीएमडी

कटिहार. समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को विद्युत विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने पिछले माह राजस्व वसूली में हुई गिरावट को लेकर विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम प्रकाश कुमार भी उपस्थित थे. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश भगत ने बताया कि अक्तूबर माह में त्योहार को लेकर […]

कटिहार. समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को विद्युत विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने पिछले माह राजस्व वसूली में हुई गिरावट को लेकर विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम प्रकाश कुमार भी उपस्थित थे. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश भगत ने बताया कि अक्तूबर माह में त्योहार को लेकर उपभोक्ता अपने विद्युत बिल का भुगतान नहीं कर पाये. सीएमडी ने निर्देश दिया कि एलटीआइएस, बीटीएस कनेक्शन वाले बड़े बकायेदार का विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा. शहर में चल रहे विद्युतीकरण कार्य में तेजी लायें. समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने राजीव गांधी विद्युतीकरण के कार्य एजेंसी इनेगो को निर्देश दिया कि गांव में विद्युतीकरण के साथ-साथ पावर सब स्टेशन भी बनाने का काम करें. बैठक में एनबीपीडीसीएल के एमडी बाला मुरगंडी, एमडी ट्रांसमिशन संजय कुमार सिंह, डीएम प्रकाश कुमार, एसई पूर्णिया अजय कुमार सहित विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें