कुरसेला : जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यता अभियान दल ने सर्वोदय आश्रम गांधी घर कुरसेला से गुरुवार को सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. गांधी घर में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता बापू की कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. आश्रम में अनेकों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की.
इसके बाद सदस्यता अभियान दल पश्चिम मुरादपुर के महादलित टेाला कुरसेला पहुंचा. यहां बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिले में सदस्यता कार्य का शुभारंभ कोसी गंगा के संगम क्षेत्र गांधी घर से किया गया है. इस क्षेत्र से बड़ी संख्या लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.
ताओं ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिससे देश समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है. मौके पर पूर्व सांसद नरेश यादव, जिला सदस्यता अभियान प्रभारी प्रेम राय, एआइसीसी सदस्य पूनम पासवान, कोढ़ा प्रभारी अरविंद कुमार पासवान, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी सत्यनारायण चौधरी, अशोक कुमार मंडल, मुख्तार आलम आदि उपस्थित थे.