कटिहार : मेडिकल कॉलेज कटिहार में पटना पुलिस की ओर से छापेमारी की खबर सुनते ही कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी, छात्र साहित अन्य चिकित्सक व कर्मियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया.
एक दो को छोड़कर सभी कॉलेज परिसर के प्रशासनिक भवन को छोड़कर फरार होने में ही अपनी भलाई समझा. कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था. सभी इस जांच से भय में थे, कोई उनके दायरे में न आ जायें. पुलिस के शिकंजे में न फंस जाये. जिसे लेकर सभी दूर से ही खड़े होकर छापेमारी की सूचना ले रहे थे.
पटना पुलिस के द्वारा दिये गये बयान को लेकर कटिहार मेडिकल कॉलेज में छात्र सहित कई चिकित्सक पदाधिकारी में इस बात को लेकर भयभीत है कि कहीं पुलिस के फंदे में न फंस जाये. पटना पुलिस के द्वारा दिये गये बयान में डायरी में मिले छात्र के नाम और उसके आगे दर्शाये गये राशि को लेकर भी उनपर कार्रवाई हो सकती है. इस बात की जानकारी मिलते ही कॉलेज परिसर में एमडी अशफाक करीम की गिरफ्तारी के बाद से परिसर के पदाधिकारी व अन्य कर्मी काफी सहमे हुए है.