31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिलेखगार में चल रही जालसाजी !

जाली केवाला तथा पदाधिकारियों के सहयोग से होती है हेराफेरीमामले को लेकर एसपी को दिया आवेदनप्रतिनिधि, कटिहारजाली केवाला तथा पदाधिकारियों के सहयोग से अभिलेखगार में जालसाजी, भूमि हड़पने की सजिश एवं नामांतरण कराया जा रहा है. यह आरोप लगाते हुए नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला निवासी गुनानंद झा ने एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन […]

जाली केवाला तथा पदाधिकारियों के सहयोग से होती है हेराफेरीमामले को लेकर एसपी को दिया आवेदनप्रतिनिधि, कटिहारजाली केवाला तथा पदाधिकारियों के सहयोग से अभिलेखगार में जालसाजी, भूमि हड़पने की सजिश एवं नामांतरण कराया जा रहा है. यह आरोप लगाते हुए नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला निवासी गुनानंद झा ने एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन दिया है. आवेदन में गुनानंद झा ने दरसाया है कि उसने गामी टोला में भूमि खरीद कर एक उच्च विद्यालय तथा एक मध्य संस्कृत विद्यालय की स्थापना की थी. कु छ जमीन बाल विधवा बहन को बसने के लिए दान में दी थी. शेष जमीन 10 डिसमिल बच गयी थी. इसमें तीन पुत्रों के बीच टाइटिल सूट हुआ था. इसमें निधि नाथ झा व पुत्र गुणानंद झा को तीन-तीन डिसमिल जमीन मिली थी. दोनों भाइयों गुरुनंद झा व छोटे भाई भैरव लाल झा को दो डिसमिल जमीन मिली थी. लेकिन अभी वस्तु स्थिति ऐसी है कि सुषमा झा एवं विरेंद्र झा ने 3 डिसमिल 2 कड़ी जाली केवाला तैयार करवा लिया है. इसमें फिलहाल बहन सुषमा झा व बहनोई विरेंद्र झा का दखल है. आवेदन में पूछा है कि आखिर जब बहन व बहनोई के नाम पर जमीन दी ही नहीं, तो उनके नाम पर मोटेशन केवाला किस प्रकार हो गया. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें