31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी

अमदाबाद. प्रखंड से जिला मुख्यालय जानेवाली सड़क की स्थिति खस्ताहाल है. ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार से लेकर हॉस्पिटल मोड़ के समीप तक में पीसीसी ढलाई कार्य कराया गया है. हॉस्पिटल के समीप से गोवागाछी गांव तक के बीच में मेटल व गिट्टी गिराया गया है. इस सड़क में पिछले चार वर्षों से […]

अमदाबाद. प्रखंड से जिला मुख्यालय जानेवाली सड़क की स्थिति खस्ताहाल है. ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार से लेकर हॉस्पिटल मोड़ के समीप तक में पीसीसी ढलाई कार्य कराया गया है. हॉस्पिटल के समीप से गोवागाछी गांव तक के बीच में मेटल व गिट्टी गिराया गया है. इस सड़क में पिछले चार वर्षों से पक्कीकरण करने को लेकर कार्य किया जा रहा है. इस सड़क में गिट्टी उखड़ कर यत्र-तत्र बिखर गया है. सड़क में जगह-जगह पर गड्ढा भी हो गया है. गौरतलब है कि इस सड़क में पक्कीकरण कार्य पिछले चार वर्ष से चल रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. उधर मुबारक, मो मंसूर आलम, मो शाहजहां सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि कछुए की चाल से इस सड़क में कार्य हो रही है. इस ओर स्थानीय प्रशासन या विभागीय पदाधिकारी की नजर नहीं है. सड़क जर्जर होने के कारण आये दिन इस सड़क पर छोटी-बड़ी दुर्घटना घटते रहती है. ग्रामीणों ने इस सड़क के पक्कीकरण का कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें