31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार प्रखंड में पुराने चेहरों ने बाजी मारी

फोटो नं. 5 से 10 तक विजयी प्रत्याशी का फोटो एवं जश्न मनाते प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रतिनिधि, कटिहारसदर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पैक्स चुनाव की मतगणना हुई. प्रखंड के आठ पैक्सों में से सिरनियां पश्चिम में सुनील कुमार साह और दलन पश्चिम में अब्दुल रहमान निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे. वहीं छह पैक्स […]

फोटो नं. 5 से 10 तक विजयी प्रत्याशी का फोटो एवं जश्न मनाते प्रत्याशी व उनके समर्थक प्रतिनिधि, कटिहारसदर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पैक्स चुनाव की मतगणना हुई. प्रखंड के आठ पैक्सों में से सिरनियां पश्चिम में सुनील कुमार साह और दलन पश्चिम में अब्दुल रहमान निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए थे. वहीं छह पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान सोमवार को हुआ था. इसमें कटिहार पैक्स में शिव शंकर मंडल ने 604, दुर्गा प्रसाद साह ने 255, गरभेली पैक्स में शाहिन कलाम ने 419, मो नजाम ने 247, शेखन कुमार मंडल ने 17, डेहरिया पैक्स में सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 453, महबूब ने 179, दलन पूरब पैक्स में सुनील यादव ने 416, बैजनाथ सिंह ने 251, भवाड़ा पैक्स में अरुण कुमार विश्वास ने 211, इंदू देवी ने 47, मो जियाउद्दीन ने 79, नरेश उरांव ने 53, सिरनियां पूरब पैक्स में देवचंद्र सिंह ने 468, धर्मेंद्र सिंह ने 181, जियाउल हक ने 170, पूरण सिंह ने 51, गरभेली पैक्स में सदस्य पद के लिए मंसूर आलम ने 335, शैलेश कुमार मंडल ने 234 मत प्राप्त किया.विजयी हुएअध्यक्ष पद के लिए गरभेली पैक्स से शाहीन कलाम, कटिहार से शिव शंकर मंडल, डेहरिया से सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दलन पूरब से सुनील यादव, भवाड़ा से अरुण विश्वास, सिरनियां पूरब से देवचंद्र सिंह तथा सदस्य पद के लिए गरभेली से मंसूर आलम विजयी रहे. सुरक्षा का था पुख्ता इंतजामप्रखंड मुख्यालय में अवस्थित मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं पूर्णिया से आये प्रेक्षक रविंद्र कुमार, प्रखंड नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार अलबेला, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंधीर कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार आदि इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें