19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम में तजिया जुलूस को लेकर सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

फोटो-4,5 कैप्सन-सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान ताजिया जुलूस की करायी गयी वीडियोग्राफीप्रतिनिधि, कटिहारजिले में छिटपुट घटना को छोड़ कर मुर्हरम शांति व सौहार्दपूर्ण वातवारण में मंगलवार को संपन्न हुआ. डीएम प्रकाश कुमार व एसपी छत्रनील सिंह ने जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण रूप से मुहर्रम मनाने को लेकर जिले के सभी 364 […]

फोटो-4,5 कैप्सन-सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान ताजिया जुलूस की करायी गयी वीडियोग्राफीप्रतिनिधि, कटिहारजिले में छिटपुट घटना को छोड़ कर मुर्हरम शांति व सौहार्दपूर्ण वातवारण में मंगलवार को संपन्न हुआ. डीएम प्रकाश कुमार व एसपी छत्रनील सिंह ने जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण रूप से मुहर्रम मनाने को लेकर जिले के सभी 364 अखाड़ों व जुलूस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जिले के सभी संवेदन शील व अतिसंवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात थे. मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने को लेकर डीएम व एसपी सुरक्षा का स्वयं जायजा ले रहे थे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी को लॉ एंड ऑर्डर कायम करने को लेकर विशेष निर्देश जारी कर रहे थे. सभी संवेदनशील अखाड़ा व जुलूस की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया. ताकि अखाड़ा या जुलूस में किसी प्रकार की अप्रिय घटना, अराजक तत्व व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा सके. जिला व शहर पुलिस छावनी में तब्दील मुहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस व अखाड़ा को लेकर एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर जिला व शहर पुलिस छावनी में तब्दील थी. सभी संवेदन शील स्थानों चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी तैनात थे. शहर के गोलछा कटरा चौक, बनियां टोला चौक, पानी टंकी चौक, दौलतराम चौक, शिवमंदिर चौक व अड़गड़ा चौक पर दंडाधिकारी सहायक अभियंता ग्रामीण विकास के बिनोद कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह, अवर निरीक्षक चितरंजन यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अड़गड़ा चौक पर सुरक्षा व्यवस्था में डटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें