कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के तोताबाड़ी ग्राम निवासी परभैली पंचायत के उपमुखिया मो ताजैल की सोमवार को हुई हत्या को लेकर ग्रामीणों में शोक व तनाव का माहौल व्याप्त है.
ग्रामीणों ने घटना का कारण आपसी रंजिश बताया है. घटना मृतक के घर पांच सौ की दूरी पर हुई है. घटना के 24 घंटे बाद भी गांव का महौल तनावपूर्ण बना हुआ है. इधर कदवा थाना अध्यक्ष एसएन राय ने कहा कि जल्द ही इस घटना में संल्पित आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.