21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जीवन हरियाली के लिए मानव शृंखला में शामिल होना जरूरी

डंडखोरा : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुर्गास्थान डंडखोरा में जिला पदाधिकारी पूनम ने प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्रा, जीविका दीदियों, जीविका समूह, अभिभावकों, ग्रामीणों एवं प्रखंड के कर्मियों से मानव शृंखला में सक्रिय भागीदारी देकर उसे सफल बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में शामिल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा […]

डंडखोरा : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुर्गास्थान डंडखोरा में जिला पदाधिकारी पूनम ने प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्रा, जीविका दीदियों, जीविका समूह, अभिभावकों, ग्रामीणों एवं प्रखंड के कर्मियों से मानव शृंखला में सक्रिय भागीदारी देकर उसे सफल बनाने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में शामिल जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह की रोकथाम जैसे मुद्दों को लेकर मानव शृंखला लगाया जायेगा. यह राज्यव्यापी कार्यक्रम जनभागीदारी से ही संभव है. इसलिए रविवार को एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव शृंखला बनाएं. यह वर्तमान के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए भी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मानव शृंखला निर्माण में प्रत्येक 100 मीटर पर नायक, चिकित्सा सुविधा के लिए एएनएम मेडिकल टीम रहेगी. उप विकास आयुक्त वर्षा सिंह ने कहा कि जल एवं हरियाली के बिना मानव के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. जीवन के लिए यह दोनों ही महत्वपूर्ण चीजें है. आज हम सजग होंगे तो आने वाली पीढ़ी को किसी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी. पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी दायित्व है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 16 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण होना है, जो प्रखंड मुख्यालय से लेकर दास टोला, मुस्लिम टोला चौक, जिलेबिया मोड़, थाना चौक, बलुआ टोला, डुमरिया, सकरेली, बिजैली, झुमकी, बसंता, बौरा गांव होते हुए प्राणपुर प्रखंड के सीमा केवटिया तक बनायी जायेगी. इस अवसर पर डीएम ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र छात्राओं के स्वागत गीत से किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मनमोहक आदिवासी नृत्य ने सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर समाहर्ता कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद प्रभारी पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक बिनोद कुमार प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बृजेश कुमार पाठक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर महतो, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार मनी,
मुखिया पार्वती हेंब्रम, एएसआई बीपी मंडल, राजू कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष कन्हैया कुमार विश्वास, कमल यादव, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम प्रसाद वर्मा, प्रधानाध्यापक जयप्रकाश पासवान, लुकमान अंसारी, बीआरपी दिलीप चौहान, संकुल समन्वयक मनोज जयसवाल, शिक्षक तौफीक अहमद, अजीत कुमार, रजनीश रंजन, मुरारी यादव, रामचंद्र दास, विरेंद्र कुमार, अनिल कुमार मंडल, अरुण मंडल, हरि मोहन सिंह, मनोज गुप्ता, अरविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें