कोढ़ा : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति कोढ़ा इकाई ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देते हुए शिक्षक दिवस पर सामूहिक हड़ताल पर रहने की सूचना दिया है. प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार एवं अतुल कुमार झा ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति कोढ़ा इकाई के सभी नियोजित शिक्षक बिहार सरकार के खिलाफ समान काम के समान वेतन एवं सेवा शर्त आदि मांगों को लेकर पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने-अपने विद्यालयों में सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे.
Advertisement
शिक्षक दिवस पर हड़ताल पर रहेंगे प्रखंड के शिक्षक
कोढ़ा : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति कोढ़ा इकाई ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देते हुए शिक्षक दिवस पर सामूहिक हड़ताल पर रहने की सूचना दिया है. प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार एवं अतुल कुमार झा ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति कोढ़ा इकाई के सभी नियोजित […]
पटना के संजय गांधी स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय वेदना प्रदर्शन में भाग लेंगे. इस अवसर पर शिक्षक तोहिद आलम, राजीव कुमार, मनीष कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक पर उपस्थित होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित सूचना उपलब्ध कराया गया है.
प्रदर्शन के लिए शिक्षक गये पटना
बलिया बेलौन. कदवा प्रखंड के सैकडों शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर पटना रवाना हुए. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंम्भू कुमार मंडल, सचिव जय कुमार मिश्र ने बताया की बिहार सरकार शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है.
इसी के खिलाफ शिक्षक दिवस के अवसर पर चार लाख शिक्षक एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल करते हुए पटना के संजय गांधी मैदान में बांह में काली पट्टी बांध कर मुंह में काली पट्टी लगा कर वेदना प्रदर्शन करेंगे. शिक्षक दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए सभी विद्यालयों में ताला बंदी रहेगा. इस आन्दोलन में सभी संध का पूर्ण सहयोग प्राप्त है.
नियोजित शिक्षक सरकार की नीतियों का करेंगे िवरोध
डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षक गुरुवार को सामुहिक हड़ताल पर रहेंगे. उत्क्रमित विद्यालय बिजली, सकरैली, बालूगंज, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर, मधैली, जोगिया टोला, मंडल टोला, नवादा आदि के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि बिहार सरकार के शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement