प्राणपुर : थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार शाह ने कहा कि मोहर्रम पर अमन चैन एवं भाईचारा का पर्व है. इसे शांति ढंग से मनाने की अपील की. जिला परिषद प्रतिनिधि सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, विधानसभा प्रत्याशी रहे तौकीर आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो सऊद आलम, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद मंडल ने शांति बैठक को संबोधित करते हुए कहा आपसी भाईचारा का मिसाल है.
Advertisement
प्राणपुर थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
प्राणपुर : थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार शाह ने कहा कि मोहर्रम पर अमन चैन एवं भाईचारा का पर्व है. इसे शांति ढंग से मनाने की अपील की. जिला परिषद प्रतिनिधि सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष […]
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व को मनाया जाये. इस मौके पर मुखिया अजय कुमार मंडल, विनोद कुमार विश्वास, मनोज कुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि रजूलकरीम, पूर्व मुखिया खुर्शीद आलम, प्रमोद कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद मेहता के द्वारा भी मोहर्रम पर शांति समिति बैठक को संबोधित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार के द्वारा शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा जिला आदेशानुसार रूट चार्ट तैयार कर मुहर्रम पर्व को मनाया जायेगा.
थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा कि मोहर्रम पर अमन चैन एवं भाईचारा का पर्व है. इसे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा. कहा कि गड़बड़ी करने वाले पर पैनी नजर रखी जायेगी. जिला के आदेश पर रूट चार्ट जमा कर सूचित किया गया. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर आजाद, मदन पासवान, अबू तालिब, सरपंच मो युसूफ के साथ दर्जनों समाजसेवी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement