सिमुलतला : 13123 अप सियालदह सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड का चप्पल नीचे गिर गयी, तो गार्ड ने ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकने के बाद गार्ड एक पैर में चप्पल पहने प्लेटफाॅर्म पर दूसरे चप्पल की तलाश करने लगे. कुछ यात्रियों के सहयोग से जब उनकी चप्पल मिल गयी, तो लगभग चार मिनट बाद पुनः ट्रेन अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान कर गयी. बुधवार की दोपहर 15:14 बजे ट्रेन सिमुलतला स्टेशन पर रुकने के बाद निर्धारित समय पर प्रस्थान कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी, तो गार्ड की बोगी प्लेटफॉर्म पार कर ही रही थी कि गार्ड के पैर से चप्पल नीचे गिर गया.
BREAKING NEWS
गार्ड साहब की गिर गयी चप्पल, तो रोक दी ट्रेन
सिमुलतला : 13123 अप सियालदह सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड का चप्पल नीचे गिर गयी, तो गार्ड ने ट्रेन रोक दी. ट्रेन रुकने के बाद गार्ड एक पैर में चप्पल पहने प्लेटफाॅर्म पर दूसरे चप्पल की तलाश करने लगे. कुछ यात्रियों के सहयोग से जब उनकी चप्पल मिल गयी, तो लगभग चार मिनट बाद पुनः […]
इसके बाद गार्ड ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया. प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ यात्रियों ने जिक्र भी किया कि ट्रेन रोककर चप्पल की तलाश को गार्ड साहब रेल की बही खाते में क्या अंकित करेंगे, इसपर गार्ड झल्ला उठे उन्होंने लोगों से कहा कि मैंने कोई राजधानी नहीं रोकी है. लिख दूंगा की दो महिलाएं छूट गयी थीं इसलिए ट्रेन रोक दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement