बेलदौर : जिले के सीमावर्ती ईलाका कुर्बन गांव से पूरब पंचमवासा निवासी 55 वर्षीय अधेड़ किसान उमेश सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर समीपवर्ती आलमनगर थाने की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. टना आलमनगर थाना क्षेत्र के पंचम वासा में घटी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत पंचम बासा गांव में अपने दरवाजे पर सो रहे एक किसान को मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया.
Advertisement
बेलदौर सीमावर्ती क्षेत्र पंचमवासा में किसान की गोली मार हत्या
बेलदौर : जिले के सीमावर्ती ईलाका कुर्बन गांव से पूरब पंचमवासा निवासी 55 वर्षीय अधेड़ किसान उमेश सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर समीपवर्ती आलमनगर थाने की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. टना आलमनगर थाना क्षेत्र के पंचम वासा […]
वहीं घटना से आसपास के इलाके में भय का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही आलमनगर एवं बेलदौर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी.
हालांकि, अब तक उक्त अधेड़ किसान के हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के साथ खाना खाने के बाद हर रोज की तरह दरवाजे पर बनी मचान पर सो रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने मचान पर सो रहे किसान को गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतक के पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि घटना की सुबह जब नींद से जगा तो समीप सोये पिता खून से लथपथ मृत पड़े थे.
किसान के सिर व छाती में दो गोली के निशान पाये गये हैं. इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल आलमनगर थाना क्षेत्र में पड़ता है. शव को आलमनगर पुलिस कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement