28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आया युवक, मौत, दो घायल

कोढ़ा : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 दादपुर चौक के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से पल्सर सवार 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मामले को लेकर बताया गया कि कोढ़ा गांव निवासी मुन्ना पासवान के 20 वर्षीय […]

कोढ़ा : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 दादपुर चौक के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से पल्सर सवार 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

मामले को लेकर बताया गया कि कोढ़ा गांव निवासी मुन्ना पासवान के 20 वर्षीय पुत्र मृतक अजीत पासवान, रामचंद्र पासवान के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं घनश्याम मेहता के 20 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार पल्सर सवार होकर रविवार संध्या बरारी गंगा घाट से जल भरकर स्थानीय शिव मंदिर में प्रत्येक सोमवार को जल चढ़ाता था.
रविवार संध्या जल लेकर वापस गेड़बाड़ी आ रहे तीनों युवकों को अज्ञात ट्रक ने दादपुर के पास कुचल दिया. जिसमें मौके पर ही 20 वर्षीय अजीत पासवान की मौत हो गयी एवं रोहित कुमार व विक्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर कोढ़ा थाना पुलिस पहुंची एवं घायल दोनों युवकों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को पूर्णिया मैक्स हॉस्पिटल भेज दिया गया. घटना कि सूचना कोढ़ा पुलिस ने पीड़ित परिवार को दिया. सुचना पाकर पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि तीनों आपस में मित्र थे. तीनों प्रत्येक सावन के सोमवार को बरारी गंगा घाट से जल भरकर स्थानीय गेड़बाड़ी शिव मंदिर में जल चढ़ाते थे.
अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से घटना हुई है. घटना बाद मृत के परिवार में मां फागो देवी सहित पिता मुन्ना पासवान एवं भाई- बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था. कोढ़ा पुलिस ने मृतक के शव एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में कर शव का पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें