31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों के शीशे तोड़े, किया हंगामा

* आर्मी बहाली में पूर्णिया जाने के लिए बस नहीं मिलने से अभ्यर्थियों में रोषकटिहार : आर्मी बहाली में भाग लेने मंगलवार की रात पूर्णिया जा रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों को वहां जाने के लिए बस नहीं मिलने से आक्रोशित हो गये. इसके बाद शहर के ओवर ब्रिज के निकट जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने कई […]

* आर्मी बहाली में पूर्णिया जाने के लिए बस नहीं मिलने से अभ्यर्थियों में रोष
कटिहार : आर्मी बहाली में भाग लेने मंगलवार की रात पूर्णिया जा रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों को वहां जाने के लिए बस नहीं मिलने से आक्रोशित हो गये. इसके बाद शहर के ओवर ब्रिज के निकट जमकर हंगामा किया.

अभ्यर्थियों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले और सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे. यह ड्रामा एक घंटे से अधिक समय तक चला लेकिन पुलिस व प्रशासन के एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे लोगों को एक घंटे तक जाम में फंसना पड़ा.

बाद में मीडिया कर्मियों के समझाने-बुझाने एवं अभ्यर्थियों को पूर्णिया जाने के लिए बस की व्यवस्था किये जाने के बाद ही मामला शांत हो सका. दरअसल पूर्णिया में आर्मी की बहाली हो रही है. बुधवार को बेगूसराय जिले के अभ्यर्थियों की बहाली होनी थी. इसके लिए सैकड़ों की संख्या में बेगूसराय जिले के अभ्यर्थी ट्रेन से मंगलवार की रात कटिेहार पहुंचे.

कटिहार रेलवे स्टेशन से जीआरपी चौक व ओवर ब्रिज के निकट बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी पूर्णिया जाने के लिए बस पर सवार होने के लिए व्याकुल हो गये. वहां कुछ बस सड़क किनारे खड़ी थी. जिसके चालक को अभ्यर्थियों ने पूर्णिया चलने को कहा तो बस चालकों ने इतनी रात में जाने से इंकार कर दिया.

इस दौरान अभ्यर्थी भटकते रहे. आर्मी बहाली में शामिल नहीं हो पाने से व्याकुल अभ्यर्थियों ने बस के शीशे तोड़ दिये और शहीद चौक की ओर से आ रही ट्रक को ओवर ब्रिज के निकट सड़क पर आड़े तिरछे लगा दिया. इससे सड़क जाम हो गयी. देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें