* बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सालमारी क्षेत्रधीन तटबंधों का निरीक्षण
बारसोई : प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग पटना एवं आयुक्त के दिये गये निर्देश के अनुपालन में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सालमारी के क्षेत्रधीन सभी तटबंधों का एसडीओ डॉ महेंद्र पाल एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सालमारी रतन कुमार के द्वारा रविवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.
एसडीओ श्री पाल ने बताया कि इसके अंतर्गत पड़ने वाले सभी तटबंधों का भली भांति निरीक्षण किया गया तथा 2013 की बाढ़ विभीषिका का मुकाबला करने के लिये सुरक्षित पाया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सालमारी के क्षेत्रधीन कुल पांच तटबंध आते हैं. जिसकी कुल लंबाई 93.905 किलोमीटर है. जिसमें बारसोई कुसिदा महानंदा दायां तटबंध की लंबाई 19 किलोमीटर है.
जिसका हाल ही में ऊंचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया है. दूसरा बागडोब बारसोई महानंदा दायां तटबंध की लंबाई 21 किलोमीटर है. इस तटबंध का प्रारंभ में ही माहीनगर के समीप जीओ बैग से कटाव निरोधक कार्य कराया गया पाया गया.
वहीं इस तटबंध की नदी से दूरी मात्र 120 मीटर रह गयी है.
इसलिए इस स्थल पर बाढ़ की अवधि में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है तथा यह भी सुनिश्चित किया कि इस तटबंध का ऊंचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया है. तीसरा बागडोब झौआ, महानंदा बाया तटबंध की लंबाई 17 किलोमीटर है तथा हाल ही में इस तटबंध का ऊंचीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं ईंट सोलिंग का कार्य कराया गया है. चौथा झौआ दिल्ली दिवानगंज महानंदा बाया तटबंध की लंबाई 5.905 किलोमीटर है.
इस तटबंध में एक मात्र कमजोर बिंदु रेखा के चेन संख्या 15 पर अवस्थित स्पर एवं पांच सौ मीटर डब्ल्यूएस में जीओ बैग से कटाव निरोधक कार्य कराया हुआ पाया गया तथा यह स्पर नदी के मुख्य धारा को डाइभर्ट करता है. पांचवा झौआ दिल्ली दिवानगंज महानंदा दाया तटबंध की लंबाई 31 किलोमीटर है.
इस तटबंध के दो कमजोर बिंदुओं आजमनगर रिंग बांध एवं धबौल में जीओ बैग से कटाव निरोधक कार्य कराया हुआ पाया गया. मौके पर एसडीओ श्री पाल ने बताया कि कुल मिला कर पाया गया कि बाढ़ नियंत्रण सालमारी के क्षेत्रधीन सभी तटबंध वर्ष 2013 की बाढ़ विभीषिकाओं का मुकाबला करने के लिये सुरक्षित है.