कटिहार : भाजपा मानवाधिकार मंच के जिला अध्यक्ष के पद पर गणोश ठाकुर को मनोनित किया गया है. यह जिम्मेवारी पार्टी के प्रदेश मानवाधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अचल कुमार सिन्हा ने सौंपी है.
नयी जिम्मेवारी मिलने से श्री ठाकुर ने मनावाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष शंभू शरण मिश्र, भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे, सांसद निखिल कुमार चौधरी, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विभाषचंद्र चौधरी, विनोद कुमार सिंह, महेश पासवान, भोला राय, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहा राय, क्षेत्रीय प्रभारी मनोज राय आदि नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है.
श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अचल कुमार सिन्हा ने जो दायित्व दिया है, मैं उसका निर्वाह सफलता पूर्वक करने का भरपूर प्रयास करूंगा. उन्होंने भाजपा परिवार को पूर्ण विश्वास दिलाया है कि अपनी क्षमता के अनुसार संगठनात्मक कार्यो को आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे.