बलिया बेलौन : पुर्नवास संघर्ष समिति के तहत भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध करा बसाने की मांग कर रहे विस्थापित परिवारों पर समाहरणालय में लाठी चार्ज किया गया था. इसमें दर्जनों लोगों को गंभीर चोट लगी थी. घटना में दिलारपुर मनिहारी की पुतुल देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जन सहयोग फाउंडेशन के सचिव ई शाह फैसल ने मेडिकल कॉलेज जाकर घायल महिला का हाल जानने के बाद कहा कि उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.
उन्होंने कहा की वाजिब मांग करने के दौरान इस तरह लाठी चार्ज करना यहां के प्रशासन के लिए शर्मनाक है. ये लोग कोई अपराधी नहीं थे. अपनी मांगे पूरा कराने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पुलिस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही घायल महिला का सरकारी राशि से इलाज होना चाहिए. हिरासत में लिए विक्टर झा, डॉ एमआर हक सहित अन्य पर से केस वापस लेकर उन्हें शीघ्र रिहा किया जाय.