कटिहार : जेल भरो आंदोलन के तहत विस्थापितों के पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए विक्टर झा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. उक्त मामले में मंगलवार को कोर्ट से विक्टर को जमानत मिली. विक्टर अपनी मांग को लेकर जेल में भी लगातार पांच दिनों से अनशन पर थे. जेल में भी अनशन पर रहने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी. जेल से रिहा होने के बाद परिजनों व सहयोगियों ने विक्टर को सदर अस्पताल में एडमिट कराया. विक्टर ने बताया कि पुलिस ने बर्बरता से उनकी पिटाई की है. इसके जख्म अभी भी शरीर पर बने हुए हैं.
उन्होंने बताया कि वे जेल में भी अनशन पर थे और जमानत मिलने के बाद भी वह अनशन पर रहेंगे. जब तक उसकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वे आमरण अनशन पर रहेंगे. गौरतलब हो कि पुनर्वास संघर्ष समिति के तत्वावधान में विस्थापित परिवार को पुर्नवास की मांग सहित कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन के तहत बुधवार को समाहरणालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया था. गुरुवार को प्रदर्शन व अपनी मांग पर अड़े रहने के कारण पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर किया था. इसमें कई प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे तथा सैकड़ों प्रदर्शनकारी घायल हुए थे. पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से आंदोलन की अगुवाई कर रहे विक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया था. जहां बुधवार से ही विक्टर अन्न त्याग कर आमरण अनशन पर थे.