23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच-बचाव करने गये दो भाइयों को चाकू मार किया घायल, गिरफ्तार

मामला बारसोई थाना अंतर्गत महेशपुर पंचायत के बासकोटा गांव का बारसोई : दो व्यक्तियों के आपस में हो रही झगड़े को छुड़ाने गये दो भाइयों को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया गया, जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे […]

मामला बारसोई थाना अंतर्गत महेशपुर पंचायत के बासकोटा गांव का
बारसोई : दो व्यक्तियों के आपस में हो रही झगड़े को छुड़ाने गये दो भाइयों को एक युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया गया, जहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कटिहार रेफर कर दिया. इसको लेकर बारसोई थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी. मामला बारसोई थाना अंतर्गत महेशपुर पंचायत के बासकोटा गांव का है.
घायल युवक मो बादल एवं मो सुनवा ने अनुमंडल अस्पताल बारसोई में पुलिस को बयान देते हुए बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बासकोटा गोविंदपुर गांव का मो नसीम उसी गांव के दिलबर को मारने के लिए खोज रहा था. यह बात दिलबर के पिता मो भगला को पता चली और वह नसीम से कारण पूछने के लिए घर से निकला. बासकोटा हॉट के पास दोनों की मुलाकात हुई और कारण पूछने पर नसीम से तू-तू मैं-मैं होते होते हाथापाई हो गयी. दोनों की झड़प को देखते हुए गांव के ही मो बादल एवं मो सुनवा दोनों भाई झगड़ा छुड़ाने के लिए पहुंचे. इसी क्रम में मो नसीम ने दोनों भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया. इतनी ही देर में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा होने लगे. लोगों को जमा होते देख मो नसीम भाग निकला. घटना के बाद मो बादल के फर्द बयान पर बारसोई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित मो नसीम को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें