बारसोई : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर बारसोई के सभी ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसको लेकर उन्होंने बारसोई घाट पोस्ट ऑफिस के समक्ष हड़ताल पर बैठ कर प्रदर्शन किया व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीण डाक सेवक संघ बारसोई के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह व सचिव मो गुलाम मुस्तफा ने कहा कि सरकार हमारे साथ बार-बार छल कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी हम लोग कई बार हड़ताल पर गये. पर सरकार ने आश्वासन देकर हड़ताल को समाप्त करा दिया. हमारी मांगें अब तक नहीं पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि इस बार जब तक मांगें पूरी नहीं होगी.
हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस बार आश्वासन नहीं मांग पूरी होने पर ही हड़ताल समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष सहित पूर्णिया प्रमंडल एवं कटिहार जिला के सभी ग्रामीण डाक सेवक भी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल में मुख्य रूप से ग्रामीण डाक सेवक मो अकबर हुसैन, मो फैयाज रफीकी, मो नजमुल होदा, गंगा कुमार राय, सुशील कुमार मजूमदार, जय नारायण सरकार, शंकर प्रसाद दास, अब्दुस सलाम, सुधीर कुमार दास, भूपेंद्र राय, नरेंद्र नाथ दास, मो अखलाक आदि शामिल हैं.