सुबह में भागकर नाबलिग पहुंची नगर थाना, दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
कटिहार : नाबालिग को अपने घर में पूरी रात रखकर किया था दुष्कर्म प्रयास
सुबह में भागकर नाबलिग पहुंची नगर थाना, दर्ज करायी प्राथमिकी कटिहार : पश्चिम बंगाल के समसी निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्ड 20 के पार्षद नौशाद कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, वार्ड पार्षद के सहयोगी […]
कटिहार : पश्चिम बंगाल के समसी निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत पर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्ड 20 के पार्षद नौशाद कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, वार्ड पार्षद के सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के समसी थाना क्षेत्र की एक लड़की की अपने पिता व अन्य परिजनों से किसी बात को लेकर बहस हो गयी. इसके बाद वह घर छोड़कर ट्रेन से कटिहार चली आयी. कटिहार रेलवे स्टेशन पर पार्षद नौशाद कुरैशी अपने एक सहयोगी के साथ खड़ा था. उसी क्रम में उसकी नजर उस लड़की पर पड़ी व उसे बहला-फुसलाकर वह अपने घर पर लेकर चला गया. लड़की का आरोप है कि वार्ड पार्षद ने उसके साथ बदसलूकी व छेड़छाड़ की. सूत्रों की मानें तो वार्ड पार्षद ने बंगाल से आयी लड़की को रात भर अपने घर में रखा. सुबह किसी प्रकार लड़की वार्ड पार्षद के घर से निकलकर नगर थाना शिकायत लेकर पहुंची.
वार्ड पार्षद पर छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए नगर थाने में लिखित शिकायत दी. नगर थानाध्यक्ष ने लड़की के लिखित बयान के आधार पर नगर थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज करते हुए आरोपित वार्ड पार्षद के घर छापेमारी कर तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है. वहीं वार्ड पार्षद के सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जीआरपी चौक से नाबालिग को बहला फुसलाकर लेकर गया था वार्ड पार्षद . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक किसी बात को लेकर अपने माता-पिता व अन्य परिजनों से झगड़ा कर घर से भाग निकली थी. जिस क्रम में वह कटिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंची है. कटिहार रेलवे स्टेशन से वह जीआरपी चौक की ओर निकली. उसी क्रम में वार्ड पार्षद नौशाद कुरेशी सहित एक अन्य युवक ने उसे अपने झांसे में ले लिया. सहयोग करने की बात करते हुए वार्ड पार्षद नौशाद कुरैशी ने उसे अपने घर में ले गया. जहां पीड़िता को रात भर उसने अपने साथ रखा था. इस बीच पीड़िता को ढूंढते हुए उसके परिजन वार्ड पार्षद के घर पर भी पहुंचे.
लेकिन उसने गेट नहीं खोला. सुबह नौशाद ने पीड़िता को अपने घर से वापस समसी से जाने को कह घर से भगा दिया. पीड़ित लड़की वार्ड पार्षद के घर से निकलकर सिधा नगर थाना पहुंच गयी. पीउ़िता ने नगर थाना में लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. नगर थानाध्यक्ष ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर लिया व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement