बारसोई के कदमगाछी पंचायत स्थित सिंघिया रेलवे गेट पर हुई घटना, एक मजदूर घायल
Advertisement
रेलवे के अंडर ग्राउंड पुल निर्माण के दौरान मिट्टी गिरी, मजदूर की मौत, रेलखंड जाम
बारसोई के कदमगाछी पंचायत स्थित सिंघिया रेलवे गेट पर हुई घटना, एक मजदूर घायल साढ़े तीन घंटा बाधित रहा रेलखंड, यात्रियों को हुई भारी परेशानी बारसोई(कटिहार) : बारसोई-गुवाहाटी रेलखंड पर बारसोई-सुधानी रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पुल संख्या 365 सिंघिया रेलगेट में अंडर ग्राउंड पुल के लिए चल रहे निर्माण कार्य में मिट्टी गिर […]
साढ़े तीन घंटा बाधित रहा रेलखंड, यात्रियों को हुई भारी परेशानी
बारसोई(कटिहार) : बारसोई-गुवाहाटी रेलखंड पर बारसोई-सुधानी रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पुल संख्या 365 सिंघिया रेलगेट में अंडर ग्राउंड पुल के लिए चल रहे निर्माण कार्य में मिट्टी गिर जाने के कारण उसमें काम कर रहे दो मजदूर दब गये. इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों व ग्रामीणों ने मिलकर बारसोई-गुवाहाटी रेलखंड को जाम कर दिया. इसके कारण पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली मुख्य एकमात्र लाइन पूरी तरह ठप हो गयी और दर्जनों मुख्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर
रेलवे के अंडर…
घंटों रुकी रहीं. घटना की खबर मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रेल परिचालन प्रारंभ करने का प्रयास किया. ग्रामीण काम कर रहे इंजीनियर व संवेदक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की मांग की. मृतक व घायलों को अविलंब मुआवजा देने की भी मांग की.
अधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा समझाने बुझाने व कार्रवाई तथा मुआवजा देने की आश्वासन के बाद लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद शाम 4:30 बजे रेल परिचालन पुनः प्रारंभ हुई. इधर, मजदूर के जीवित होने की संभावना को लेकर ग्रामीणों ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया. जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर सेवन राय (45) को मृत व एक मजदूर समित राय (24) की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement