मनिहारी: पुलिस ने कुख्यात ध्रुव महतो को मारा लाइन से गिरफ्तार किया है. मनिहारी थाने में आधा दर्जन से अधिक इस पर मामले दर्ज है. मनिहारी के प्रभारी थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि मारा लाइन में ध्रुव महतो शराब के नशे में फायरिंग कर रहा है. इस दौरान उसने एक महिला से छेड़खानी की.
महिला की सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले से यह आधा दर्जन मामलों में लिप्त रहा है. पीड़ित महिला के अनुसार ध्रुव महतो शराब के नशे गांव में किसी से झंझट कर तमंचा लेकर मेरे घर आ गया. मैं अपने घर में अकेली थी. मुझे अकेला देखकर मेरे माथे पर तमंचा सटा दिया और गंदी नीयत से एक झोपड़ी में ले जाने लगा. मेरे हल्ला करने पर आस पास के लोग आ गये, तो वह फायर करते हुए अपने घर की तरफ भाग गया. इसकी सूचना मनिहारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने उसके घर के पीछे से ध्रुव को पकड़ लिया. पुलिस की ओर से तमंचे की खोजबीन की गयी, लेकिन नहीं मिला. गांव के लोग और पुलिस के आ जाने से मेरी इज्जत बच गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि आरोपित ध्रुव महतो को जेल भेजा गया है. मौके पर सअनि अशोक साह मौजूद थे.
पीड़िता से मिलने उसके घर पहुंची विधायक
कहा, डीजीपी से मिलकर पीड़िता को दिलायेंगे इंसाफ : विधायक
फलका. कोढ़ा विधायक पूनम पासवान ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान फलका में पीड़िता व उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर हाल में इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. नाबालिग पीड़िता ने विधायक से रो-रोकर बोल रही थी. धरती पर गरीब और दलित होना ही सबसे बड़ा पाप है. क्योंकि भूमिहीन गरीब और बेसहारा होने के कारण ही आज जुल्म हो रहा है. उसका आरोप था कि गांव के दबंगों द्वारा गांव से भगाने के लिए डराया और धमकाया जा रहा. पीड़ित परिवार का यह आरोप था कि घटना में संलिप्त सरपंच पति और मुखिया पति काफी दबंग है. इसलिए स्थानीय पुलिस भी उन्हें बचा रही है. आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. पीड़िता का आरोप है कि पहले उसके साथ आरोपित ने दुष्कर्म किया, फिर सरपंच पति सहित गांव के दबंगों ने मंदिर में आरोपित से उसकी शादी करा दी. बाद में दहेज न देने पर छह माह बाद पीड़िता को घर से भगा कर आरोपित प्रदीप कुमार ने दूसरी शादी रचा ली. पंचायत में शिकायत करने पर दबंगों ने सात हजार रुपये देकर जबरन सादे कागज पर अंगूठा निशान ले लिया. इंसाफ न मिलता देख फिर पीड़िता ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. तब जाकर एसपी के निर्देश पर बीते दिनों फलका थाना में कांड दर्ज किया गया. पीड़ित का कहना है कि इसमें मुख्य आरोपित सहित जनप्रतिनिधि व दबंग भी दोषी हैं, लेकिन पुलिस ने केवल प्रदीप शर्मा और उसके माता पिता को अभियुक्त बनाया है. पीड़ित परिवार डरा सहमा और दहशत में हैं. मामले में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर लिया गया किसी भी दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
कहती हैं विधायक : विधायक पूनम पासवान ने कहा कि कुछ लोग पीड़िता का साथ न देकर आरोपित का साथ दे रहे हैं. इसलिए मामले में डीजीपी से मिलकर बच्ची को इंसाफ दिलाऊंगी. साथ ही आगामी विधानसभा सत्र में भी मामला उठाऊंगी.